निःशुल्क ईसीजी निकलवाने के लिए: अंजना फाउंडेशन पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट (प्रकल्प:अमाया) के मथुरा सेंटर पर पहुँचें।
समय: सोमवार से शनिवार: सुबह ९:०० बजे से शाम ५:०० बजे तक।
आपका ईसीजी निकाल कर रिपोर्टिंग के लिये भेज दिया जाएगा और कुछ ही मिनटों में आपका ईसीजी (रिपोर्ट के साथ) आपको दे दिया जाएगा।
*कृपया अपना आधार कार्ड साथ लाएँ।
अगर आपने कहीं से ईसीजी निकाला है और सिर्फ़ रिपोर्टिंग करानी है तो उस ईसीजी का फोटो secondopinionfree@gmail.com पर ईमेल करें या +91-8655985774 पर ह्वाट्सऐप करें।
साथ में अपना नाम, उम्र और फ़ोन नंबर भी भेजें।
———————————————
अंजना फाउंडेशन पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रकल्प अमाया के अंतर्गत कम से कम दामों पर रक्त जाँच (लैब टैस्ट) की सुविधा उपलब्ध है। ये सुविधा “हेल्थियंस लैब (Healthians Lab)” के सहयोग द्वारा दी जा रही है। विभिन्न टैस्ट की मूल दर तथा अंजना फाउंडेशन डिस्काउंट दर शीघ्र ही वेब्सायट पर उपलब्ध होगी। सस्ते तथा विश्वसनीय लैब टैस्ट (जाँच) कराने के लिए अंजना फाउंडेशन पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट (प्रकल्प: अमाया) के मथुरा केंद्र पर आएँ।
* कृपया अपना आधार कार्ड साथ लाएँ।
समय: सोमवार से शनिवार: सुबह ९:०० बजे से शाम ५:०० बजे तक।
रविवार: दोपहर १:३० बजे से शाम ५:०० बजे तक।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें: +91-86559 85772 +91-9920512235
anjanafoundationmathura@gmail.com
——————————————-
अंजना फाउंडेशन पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रकल्प अमाया के अंतर्गत महिलाओं और ज्येष्ठ नागरिकों (सीनियर सिटीज़न्स) को डायबिटीज, थाइरोइड, ब्लड प्रेशर, डिवर्मिंग और विटामिन की चुनिंदा दवाएँ निःशुल्क दी जाती हैं। इन दवाओं की सूची शीघ्र ही वेब्सायट पर उपलब्ध होगी। । आप अंजना फाउंडेशन पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट (प्रकल्प:अमाया) के मथुरा केंद्र पर आकर एक बार में १५ दिनों की दवाएँ निःशुल्क ले सकते हैं।
समय: सोमवार से शनिवार: सुबह ११:०० बजे से शाम ४:३० बजे तक।
रविवार: दोपहर १:३० बजे से शाम ४:३० बजे तक।
कृपया साथ में निम्न काग़ज़ लाएँ:
1. अपने डॉक्टर (कम से कम MBBS) की पर्ची।
2. डॉक्टर की पर्ची ३ महीने से अधिक पुरानी नहीं होनी चाहिये।
3. डॉक्टर से कह कर ब्रांड नाम के साथ दवा का केमिकल नाम भी लिखवाएँ।
4. अपना आधार कार्ड साथ लाएँ।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें: +91-86559 85772 +91-9920512235
anjanafoundationmathura@gmail.com
———————————————
अंजना फाउंडेशन पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट (प्रकल्प:अमाया) के तत्वावधान में “निःशुल्क द्वितीय स्वास्थ्य परामर्श (सेकण्ड ओपिनियन/second opinion)” मुहिम के अन्तर्गत गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीज़ों को प्रत्यक्ष या परोक्ष (ऑनलाइन/online) रूप में निःशुल्क सलाह दी जाती है और मार्गदर्शन किया जाता है।
ये सुविधा पाने के लिए निम्नलिखित निर्देशों का पालन करें:
1. अपनी बीमारी से संबंधित सारे दस्तावेज secondopinionfree@gmail.com पर भेजें।
2. साथ में अपना नाम, उम्र, पता, फ़ोन नंबर और आधार कार्ड का कॉपी भेजें।
3. अगर आपको आपके दस्तावेज स्कैन करके भेजने में मुश्किल हो रही हो तो तयशुदा समय पर अंजना फाउंडेशन पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट (प्रकल्प:अमाया) के मथुरा केंद्र में आ जाएँ। वहाँ ट्रस्ट के कार्यकर्ता द्वारा आपके दस्तावेज स्कैन करके भेज दिये जाएँगे।
4. ये दस्तावेज (काग़ज़) प्राप्त होने के बाद उनको रिव्यू किया जाएगा।
5. सारे दस्तावेज रिव्यू होने के बाद आपको अंजना फाउंडेशन पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट से ईमेल, ह्वाट्सऐप तथा फ़ोन आएगा। इसके ज़रिए आपका अपॉइंटमेंट तय किया जाएगा।
6. अपने अपॉइंटमेंट वाले दिन और समय आप अंजना फाउंडेशन पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट (प्रकल्प:अमाया) के मथुरा केंद्र में पहुँचेंगे। 7. केंद्र में आपको प्रत्यक्ष रूप से डॉ• दीपक चतुर्वेदी (अध्यक्ष: अंजना फाउंडेशन पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट) के द्वारा निःशुल्क उचित सलाह दी जाएगी और मार्गदर्शन किया जाएगा।अगर प्रत्यक्ष रूप से भेंट ना हो पाए तो तय दिन और समय पर आपके केंद्र में आने के बाद आपको वीडियो के द्वारा डॉ• दीपक चतुर्वेदी से जोड़ दिया जाएगा और उसी माध्यम से निःशुल्क सलाह दी जाएगी और मार्गदर्शन किया जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:
+91-86559 85772 +91-9920512235 anjanafoundationmathura@gmail.com